SIR: जिन मतदेय स्थलों पर कम मैपिंग और ASD का प्रतिशत अधिक... करें जांच, जिला निर्वाचन अधिकारी ने ERO एवं AERO के साथ की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बरेली, अमृत विचार: जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने शनिवार शाम एसआईआर के संबंध में ईआरओ और एईआरओ को बैठक में निर्देश दिए कि जिन मतदेय स्थलों पर कम मैपिंग और एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत वोटर) का प्रतिशत अधिक है, उनकी गहनता से जांच करें।

कलेक्ट्रट सभागार में बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सीईओ वेबसाइट पर उनके संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की वर्ष 2003 की मतदाता सूची का डाटा अपलोड है, उसकी गहनता से जांच करा लें और यह भी देखें कि पीडीएफ डाटा सर्चेबल है या नहीं। इसका प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराएं। प्रत्येक एएसडी फार्म पर बीएलओ की रिपोर्ट आवश्यक है, सभी का मतदेय स्थल वार उचित रखरखाव करें। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ एवं बीएलए की बैठक 8, 12 और 13 दिसम्बर को अवश्य करा लें। इस बैठक की सूचना पहले से दें। बैठक से संबंधित एएसडी सूची, कार्यवृत्त, फोटोग्राफ्स एवं बैठक की उपस्थिति मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराएं। इनको मतदेय स्थल वार संरक्षित कराएं। एएसडी सूची ईआरओ लॉगिन या बीएलओ एप के माध्यम से तैयार कराएं। निर्देश दिए कि विधानसभा क्षेत्र बरेली शहर व बरेली कैंट में एएसडी का विशेष रूप से सत्यापन कराएं। साफ-सुथरे रजिस्टर में भी उसका अंकन करें।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएलओ एप पर डेमोग्राफिक्स सिमिलर इंट्रीज एवं उसके बाद फोटो सिमिलर इंट्रीज का टैब उपलब्ध कराया जाएगा। नोटिस अवधि के दौरान एक अधिकारी (ईआरओ व एईआरओ) 50 से अधिक नोटिस को एक दिन में नहीं सुनेगा। सभी ईआरओ अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार यह गणना करके बताएं कि आपको कितने एईआरओ की और आवश्यकता है। जो मतदाताओं से फॉर्म-6 भरवाकर प्राप्त हुए हैं, उनके बीएलओ वार व एईआरओ वार सूची तैयार कराएं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजर व बीएलओ के अब तक के कार्य की प्रशंसा कर कहा कि यही हौसला आगे भी बनाए रखें। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देश दीपक आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार