Bareilly News: आयुष्मान कार्ड धारक से वसूली रकम..., अस्पताल और सीएमओ को नोटिस
बरेली, अमृत विचार: आयुष्मान कार्ड धारक को भर्ती करने के बाद दवाई, जांचें आदि की रकम वसूल करने पर फरीदपुर के गांव तुमड़िया निवासी रामेश्वरी देवी ने स्थायी लोक अदालत में रामपुर गार्डन स्थित एक निजी अस्पताल और सीएमओ, महाराणा प्रताप संयुक्त जिला चिकित्सालय के विरुद्ध वाद दायर किया है। अदालत ने अस्पताल प्रबंधक व सीएमओ को नोटिस भेजकर 24 दिसम्बर को पेश होकर जवाब देने का आदेश दिया है।
रामेश्वरी देवी ने अर्जी देकर बताया कि 10 अक्टूबर को रात 11:25 बजे निजी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के आधार पर भर्ती कराया था। पूरा इलाज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किया जाना था। भर्ती कराने के बाद 5801 रुपये की दवाई अस्पताल के मेडिकल से जबरन क्रय कराई गई। अस्पताल स्टाॅफ ने पांच हजार रुपये की जांचें कराईं, जिनका बिल भी नहीं दिया। बिल मांगने पर कहा कि आयुष्मान में जांच रोगी को स्वयं करानी पड़ती है, जिसका भुगतान तीमारदार को स्वयं करना होता है। इसके अलावा भी दवाइयां खरीदीं। वादिनी ने वसूले गये 13324 रुपये और क्षतिपूर्ति के बदले में दो लाख रुपये दिलाने की की याचना की है।
