यात्रियों के लिए खुशखबरी, बरेली से मैलानी-लखीमपुर के रास्ते चलेगी तीसरी ट्रेन

यात्रियों के लिए खुशखबरी, बरेली से मैलानी-लखीमपुर के रास्ते चलेगी तीसरी ट्रेन

बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत से मैलानी के बीच आमान परिवर्तन के बाद रेल प्रशासन इस रूट पर लगातार ट्रेनें चलाने का निर्णय ले रहा है। इज्जतनगर रेल मंडल ने सोमवार को लालकुआं-वाराणसी के बीच ट्रेन चलाने का एलान किया। 

यह ट्रेन इज्जतनगर होते हुए मैलानी-लखीमपुर के रास्ते वाराणसी तक जाएगी। बरेली होते हुए तीसरी ट्रेन इस रूट पर चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले दो ट्रेनें चलाने का पहले ही निर्णय लिया जा चुका है। अभी तक इस रूट पर 4 अप्रैल को मालगाड़ी चली थी।

करीब आठ साल से बंद पड़े इस रूट पर गुरुवार से यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। 05055 लालकुआं-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 24 जून के बीच प्रत्येक सोमवार को लालकुआं से 15:00 बजे चलकर इज्जतनगर से 16.55 बजे, भोजीपुरा से 17.57 बजे, पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, लखीमपुर के रास्ते जाएगी। 

वापसी में 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 25 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी सिटी से 14:15 बजे चलकर लखीमपुर, मैलानी, पूरनपुर, पीलीभीत के रास्ते भोजीपुरा से 04:15 बजे, इज्जतनगर से 05:05 बजे रवाना होगी। इससे पहले इस रूट पर रेल प्रशासन ने 05043/05044 रामनगर-लखनऊ-रामनगर इज्जतनगर के रास्ते और 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस भोजीपुरा के रास्ते चलाने का एलान किया गया है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: विवाहिता के साथ दहेज उत्पीड़न...ससुर और जेठ रखता है गंदी नीयत, रेप के प्रयास का भी आरोप