रुद्रपुर: प्रतिबंधित प्लास्टिक के गिलास बनाने पर वसूला पांच लाख का जुर्माना 

रुद्रपुर: प्रतिबंधित प्लास्टिक के गिलास बनाने पर वसूला पांच लाख का जुर्माना 

रुद्रपुर, अमृत विचार। किच्छा मार्ग स्थित शिमला पिस्तौर में प्रतिबंधित प्लास्टिक के गिलास बनाने वाले फैक्ट्री स्वामी ने नोटिस मिलने के बाद पांच लाख रुपये का जुर्माना जमा कर दिया।

विगत दिनों एडीएम जयभारत सिंह के नेतृत्व में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी धर्मेंद्र कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत रेनू तिवारी, नायब तहसीलदार बीएस भंडारी, राजस्व निरीक्षक विजेंद्र चौहान की संयुक्त टीम ने जांच पड़ताल के बाद शिमला पिस्तौर स्थित एएच इंडस्ट्रीज में छापा मारा।

टीम को मुख्य गेट व उसके बराबर में बने छोटे गेट में बाहर से ताला लगा हुआ मिला। जब टीम ने अंदर जाकर देखा तो वहां 12 महिलाएं प्रतिबंधित प्लास्टिक के गिलास बनाते हुए मिलीं। इस दौरान टीम ने कार्रवाई कर 293 कॉटन, एक ट्रक प्रतिबंधित प्लास्टिक का कचरा बरामद कर कंपनी को सील कर दिया।

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने बताया कि कार्रवाई के बाद कंपनी स्वामी को नोटिस भेजा था और 15 दिन में जवाब देने को कहा था। अब फैक्ट्री स्वामी ने पांच लाख रुपये का जुर्माना जमा कर दिया है।