हरदोई: बाणेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग से छेड़छाड़, डेढ़ कुंटल वजन के कई घंटे चोरी

अतरौली थाने के सोनिकपुर गांव में स्थित है मंदिर

हरदोई: बाणेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग से छेड़छाड़, डेढ़ कुंटल वजन के कई घंटे चोरी

अतरौली/हरदोई। अराजक तत्वों ने बाणेश्वर महादेव मंदिर में घुस कर वहां शिवलिंग के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया, इतना ही नहीं वहां लगे तकरीबन डेढ़ कुंटल के पीतल के घंटे भी चोरी कर ले गए। इसका पता होते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गई। जैसा कि बताया जा रहा है कि बीते 31 दिनों में छठी चोरी सामने आई है। जिससे लोग पुलिस की चौकसी पर सवाल उठा रहें हैं।

बताया गया है कि अतरौली थाने के सोनिकपुर में बाणेश्वर महादेव मंदिर है। मंदिर के पुजारी शिवनंदन रविवार को मंदिर के कपाट बंद कर घर चले गए थे। सोमवार की सुबह पहुंचें तो वहां स्थापित शिवलिंग क्षतिग्रस्त दिखाई दिया। साथ ही वहां लगे डेढ़ कुंटल पीतल के घंटे भी चोरी हो गए। इसका पता होते ही वहां भक्तों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि पिछले 31 दिनों में छठी चोरी होना बताई जा रही है। लोग पुलिस की चौकसी पर लगातार सवाल उठा रहें हैं।

ये भी पढ़ें -लखनऊ समेत पूरी यूपी में लाउडस्पीकर पर ताबड़तोड़ एक्शन!, धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए ध्वनि-विस्तारक यंत्र