प्रयागराज: जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू को रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज: जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू को रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज, अमृत विचार। एंटी करप्शन टीम ने जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। बाबू की गिरफ्तारी के बाद कार्यलाय परिसर में हड़कंप मच गया। गिरफ्तार आरोपी बाबू को टीम ने कर्नलगंज पुलिस को सौंप दिया है। बताया जाता है कि मेजा थाना क्षेत्र निवासी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन में उत्तर प्रदेश प्रभारी उदय सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं। 

इन्होंने हैसियत प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आनलाइन आवेदन किया था। आरोप है कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइल जिलाधिकारी कार्यालय आई तो बाबू ने 12 हजार रुपए की मांग की। इसकी शिकायत उदय सिंह ने एंटी करप्शन टीम से की। 

इसके बाद एंटी करप्शन टीम के प्रभारी ट्रैप टीम निरीक्षक अंजलि यादव, निरीक्षक उपेंद्र सिंह यादव, निरीक्षक रविंद्र सिंह, निरीक्षक ठाकुर दास सहित कई सदस्यों ने बाबू गिरीश श्रीवास्तव को रंगेहाथों धर दबोचा। इसकी जानकारी होने पर कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया। बाद में कर्नलगंज थाना में आरोपी बाबू को सौंपकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।