श्रावस्ती में DM ने सौन्दर्यीकरण कार्य का लिया जायजा, दिए ये जरूरी निर्देश 

श्रावस्ती में DM ने सौन्दर्यीकरण कार्य का लिया जायजा, दिए ये जरूरी निर्देश 

श्रावस्ती, अमृत विचार। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने भिनगा स्थित पटेल नगर चौराहे पर कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा को निर्देशित किया कि सौन्दर्यीकरण कार्य को समय-सीमा के अन्दर पूरा कराया जाए। जिससे जनपद का चहुंमुखी विकास कर उसे स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जा सके। 

उन्होने यह भी निर्देश दिया कि नगर में कहीं भी अवैध रूप से अतिक्रमण न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना नगर पालिका का दायित्व है। इसलिए नगर को विशेष अभियान चलाकर स्वच्छ बनाया जाए और नगर में चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर समय-सीमा में पूरा कराया जाए, जिससे नगर का वातावरण और भी मनोरम हो सके। इस दौरान अवर अभियंता नीरज, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डॉक्टर अनीता शुक्ला एवं वार्ड के सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-UP Police Recruitment Exam 2024: DIG ने परीक्षा केंद्रों और कंट्रोल रूम का लिया जायजा, स्टेशन पर ऐसे की जाएगी अभ्यर्थियों की मदद