लखीमपुर खीरी: नशे की हालत में मिला पिता, 5 साल की बेटी और बाइक गायब
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में सिंगापुर के पास गांव अमकोटवा निवासी एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला, जबकि उसकी पांच साल की बेटी और बाइक गायब है। दोनों का कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर कोतवाली के गांव अमकोटवा निवासी सर्वेश की पांच साल की बेटी किरन की तबीयत खराब थी। सर्वेश बेटी को लेकर बाइक से कस्बा महेवागंज दवा दिलाने आया था। गुरुवार शाम करीब पांच बजे कुछ लोगों ने सर्वेश को नशे की हालत में गांव सिंगारपुर पेट्रोल पम्प के पास पुलिया के पास पड़ा हुआ देखा तो इसकी खबर परिवार वालों को दी। सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए।
सर्वेश के भाई अमरपाल ने बताया कि मौके पर सर्वेश की डीलक्स बाइक और बेटी किरन नहीं मिली। इस पर परिवार के लोग परेशान हो उठे। दोनों की काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। अमर पाल ने दोनों के गायब होने की सूचना महेवागंज चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि अमरपाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच कर रही है।
