हिन्दुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में मॉडलिंग, कैटवॉक और स्टैंड अप कॉमेडी ने लुभाया

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: आशियाना के कांशीराम स्मृति उपवन में चल रहे हिन्दुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में रविवार को कैटवाक से माडलों ने जलवा बिखेरा वहीं स्टैंड अप कामेडी से कलाकारों ने हंसाया।

मां गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत मुख्य अतिथि आजमगढ़ की एडीशनल कमिश्नर डॉ. अर्चना द्विवेदी, आयोजक अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, रनवीर सिंह एवं हेमू चौरसिया ने दीप जलाकर कर की। लखनऊ के प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर शशांक (स्टेज नाम मेजर भौकाली) ने फैमिली कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया। जय अवस्थी और सबीर अंसारी ने दिल छू लेने वाली कविताओं से मुग्ध किया। अमित सिंह ने हिप-हॉप परफ़ॉर्मेंस दी। काश्वी दुबे ने हवाएं सनन सनन... गीत पर डांस किया।

टैलेंट नाइट सीज़न- 4 का आयोजन हिमांशु तिवारी के संयोजन में किया गया। मॉडलिंग, सिंगिंग, डांसिंग, रैपिंग और पोएट्री जैसी विधाओं में हुनर दिखाया। आयोजक अरुण व गुंजन वर्मा ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर कलाकारों को सम्मानित किया। इस दौरान महोत्सव समिति के मोनालिसा, रोली जयसवाल, मनोज सिंह चौहान, रोली सिंह और विवेक मौजूद रहे।

संबंधित समाचार