बाहर लगा था देवांश पैथोलॉजी का बोर्ड, अंदर जांच मशीनें ही नहीं... जाना बाजार और तारुन में अवैध पैथोलॉजी सेंटर सील

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने नहीं मनाई छुट्टी, टीम करती रही निरीक्षण

अयोध्या, अमृत विचार: रविवार को छुट्टी के दिन भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध और अनियमित पैथोलॉजी लैबों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान दो पैथोलॉजी लैबों को सील कर दिया गया, जबकि तीसरी जगह तो सिर्फ बोर्ड लगा था। अंदर कुछ भी नहीं मिला। जांच मशीनें थीं और न कोई व्यक्ति मौजूद रहा। आशंका जाहिर की जा रही है िक टीम के आने की सूचना मिलने के बाद संचालक ने जांच मशीनों को हटा लिया होगा।

पिछले दिनों नगर क्षेत्र के रिकाबगंज स्थित लाल पैथ लैब की मुख्य शाखा में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने के बाद कार्रवाई तेज की गई है। जाना बाजार क्षेत्र में संचालित जनता और तारुन की जानकी पैथोलॉजी लैब पर टीम ने छापा मारा। निरीक्षण के दौरान दोनों लैब संचालक कोई वैध रिकॉर्ड, पंजीकरण प्रमाण-पत्र या जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा सके। नियमों का खुला उल्लंघन पाए जाने पर झोलाछाप के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश चौधरी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने दोनों लैबों को तत्काल सील कर दिया।

डॉ. राजेश ने बताया कि जाना बाजार में देवांश पैथोलॉजी के नाम से एक और जगह पर टीम पहुंची तो वहां हैरान करने वाला नजारा दिखा। वहां कोई लैब नहीं थी, न कोई उपकरण, न स्टाफ और न ही कोई जांच की सुविधा। सिर्फ बाहर देवांश पैथोलॉजी का बड़ा सा बोर्ड लगा हुआ था। टीम ने इसे पूरी तरह फर्जी और जनता को गुमराह करने वाला पाया। भवन मालिक को तत्काल बोर्ड हटाने का सख्त निर्देश दिया गया और मौके पर ही शटर गिरवा दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में कई जगह इसी तरह सिर्फ बोर्ड लगाकर मरीजों को ठगा जा रहा है। गलत रिपोर्ट से लोगों की जान खतरे में पड़ रही है। इसलिए अब ऐसी फर्जी लैबों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

कार्रवाई के दौरान डीपीएम राम प्रकाश पटेल, लिपिक शशिकांत सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।

संबंधित समाचार