Bareilly: पानी देने वाले हाथ कहां, पार्कों में मुरझा रही हरियाली
बरेली, अमृत विचार। अव्यवस्थाओं और अनदेखी की वजह से सेठ दामोदर स्वरूप पार्क और गांधी पार्क बदहाल होता जा रहा है। पानी न मिलने से पौधे सूख रहे हैं। बेहतर सफाई व्यवस्था के दावे दम तोड़ रहे हैं, मगर नगर निगम के अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पार्कों की बदहाली दूर करने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है।
चौकी चौराहा के पास बने गांधी पार्क और सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में अव्यवस्थाएं हावी हैं। गांधी पार्क में लगे पौधे पानी न मिलने के कारण सूख रहे हैं। फव्वारा लंबे समय से बंद पड़ा है। पार्क में बिजली की तार खुले हैं। जिसकी वजह से हादसे का डर बना हुआ है। कुछ स्ट्रीट लाइटें भी खराब हैं। सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में गंदगी हर तरफ फैली हुई है। यहां भी पौधे सूख रहे हैं। सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में आए दिन कार्यक्रम भी होते रहते हैं। फिर भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है।
राजेश ने बताया कि गांधी पार्क में सफाई तो तीसरे चौथे दिन हो जाती है, लेकिन यहां पर पानी न मिलने से पौधे सूख रहे हैं, जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। मोहम्मद अमन पार्क हरा भरा और साफ सुथरा होना चाहिए, जिससे यहां पर आने वाले लोग अच्छे वातावरण में बैठ सकें। नासिर के मुताबिक पार्क में सफाई की स्थिति खराब है। जबकि नियमित सफाई होनी चाहिए, मगर इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पौधों की देखभाल भी होनी चाहिए।
