ललितपुर: पुलिस ने टप्पेबाज महिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल, जानें पूरा मामला

ललितपुर: पुलिस ने टप्पेबाज महिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल, जानें पूरा मामला

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शुक्रवार को पुलिस ने एक टप्पेबाज महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सदर कोतवाली अंतर्गत नेहरूनगर निवासी सुखवती पत्नी सीताराम झा शहर के तुवन मन्दिर प्रांगण में आयोजित हो रही श्रीराम कथा को सुनने गईं थीं, जब वह कथा सुनने में तल्लीन थी तभी उसके पास में बैठी हुई टप्पेबाज महिला उसका पर्स लेकर भाग गई, जिसमें महिला का मंगलसूत्र रखा हुआ था।

जब महिला ने देखा तो उसका पर्स वहां नहीं मिला, तब उसने आसपास बैठी महिलाओं से अपने पर्स के बारे में पूछा, लेकिन उसका पर्स नहीं मिला। महिला ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने मंदिर प्रांगण से एक संदिग्ध रूप से घूम रही महिला को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की, तो महिला ने पर्स चुराना स्वीकार किया व चुराया गया मंगलसूत्र उसके पास बरामद हुआ।

पूछताछ में महिला ने अपना नाम अनुष्की उर्फ मुस्कान 30 वर्ष पत्नी राकेश मराठी निवासी बोदला नगर जिला आगरा बताया। पुलिस ने गिरफ्तार महिला के विरूद्ध कोतवाली में धारा 411, 413, 414 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ में 1 लाख 74 हजार अभ्यर्थी देंगे पुलिस परीक्षा,जाने रेलवे,रोडवेज,जीआरपी की तैयारी