रायबरेली: पुलिस भर्ती परीक्षा में ड्यूटी करने जा रहे उपनिरीक्षक की बाइक मवेशी से टकराई, हालत गंभीर

रायबरेली: पुलिस भर्ती परीक्षा में ड्यूटी करने जा रहे उपनिरीक्षक की बाइक मवेशी से टकराई, हालत गंभीर

सतांव, रायबरेली। रविवार की सुबह  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में ड्यूटी करने जा रहे उपनिरीक्षक की बाइक सतांव गाँव के समीप एक आवारा मवेशी से टकरा गई। इस घटना में उपनिरीक्षक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर एकत्रित लोगों और सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सीएचस जतुआ टप्पा पहुंचाया, जहाँ हालत गम्भीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बछरावाँ कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राजेश कुमार की रविवार की सुबह  पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में ड्यूटी करने हेतु क्षेत्र के केलौली स्थित सर्वोदय इण्टर कॉलेज जा रहे थे। गुरुबक्शगंज-रायबरेली मार्ग पर सतांव गाँव के समीप राजेश की बाइक एक छुट्टा मवेशी से टकरा गई। इस घटना में राजेश गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर एकत्रित लोगों और सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राजेश को सीएचसी जतुआ टप्पा पहुंचाया, जहाँ हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें: बहराइच: जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था