नूंह में पुलिस के साथ मुठभेड़ में वांछित अपराधी गिरफ्तार, 10,000 रुपये का रखा गया था इनाम

नूंह में पुलिस के साथ मुठभेड़ में वांछित अपराधी गिरफ्तार, 10,000 रुपये का रखा गया था इनाम

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस विशेष प्रकोष्ठ और हरियाणा पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान कई आपराधिक मामलों में वांछित एक व्यक्ति को मंगलवार तड़के मुठभेड़ के बाद नूंह से गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान शाकिर उर्फ जानू के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि जानू मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था तभी दिल्ली और हरियाणा पुलिस के संयुक्त दल ने उसे रोका।

अधिकारी ने बताया कि जानू पर दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की हत्या और हरियाणा के एक विधायक के आवास पर गोलीबारी में शामिल होने का आरोप है। अधिकारी ने बताया कि उसे दिल्ली में दो मामलों में भगोड़ा अपराधी भी घोषित किया गया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए 10,000 रुपये का इनाम रखा गया था।

ये भी पढ़ें-