टनकपुर: देवीधुरा में 16 अगस्त से 11 दिन तक होगा रक्षाबंधन बग्वाल मेला 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

टनकपुर/ चम्पावत, अमृत विचार। जनपद चम्पावत के लोहाघाट क्षेत्र से लगे मां बाराही धाम देवीधुरा में आयोजित होने वाले बग्वाल मेले की तैयारी को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी नवनीत पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। 16 अगस्त से 26 अगस्त तक कुल 11 दिनों तक चलने वाले आषाड़ी रक्षाबंधन बग्वाल मेले को भव्यता से मनाया जाएगा। मेले का मुख्य आकर्षण फल फूलों से खेले जाने वाला बग्वाल मेला (पाषाण युद्ध) 19 अगस्त को होगा।

बैठक में सुरक्षा, यातायात, पेयजल, बिजली व वाहन पार्किंग व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई। डीएम ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में नालियों की सफाई, झाड़ी कटान के लिए लोनिवि और एएमए जिला पंचायत को शीघ्र कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। मेले के दौरान सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र में पूर्व में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही इन सीसीटीवी का कंट्रोल रूम पुलिस चौकी में स्थापित रहेगा।

इसके अलावा एसडीआरएफ तथा जल पुलिस भी मेला क्षेत्र में तैनात रहेगी। क्षेत्र में मेला अवधि के दौरान अस्थाई पार्किंग व्यवस्था करने, मेला क्षेत्र में पानी की निकासी के पुख्ता इंतजाम करने, मार्गों को ठीक करने, पुलिस चौकी के निकट अस्थाई पार्किंग व्यवस्था करने, टैक्सियों के उचित किराए का निर्धारण कर वाहनों पर उसे चस्पा करने, 21 अगस्त को बहुद्देशीय शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। 

तय किया गया कि मेला अवधि के दौरान विभिन्न खेलकूद, सामान्य ज्ञान, साहसिक आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जाएगी। स्वास्थ्य केंद्र देवीधुरा में अतिरिक्त चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ व पर्याप्त मात्रा में दवा, एंबुलेंस(108) की व्यवस्था रखे जाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए।

डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि मेले के दौरान देवीधुरा क्षेत्र के अंतर्गत 18, 19, 20 अगस्त को विद्यालय बंद रहेंगे। बैठक में विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख पाटी सुमनलता, चम्पावत विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, अध्यक्ष मंदिर कमेटी मोहन सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट, सीओ वंदना वर्मा, एएमए जिला पंचायत भगवत पाटनी आदि मौजूद रहे।