बाराबंकी : ममता हत्याकांड का रहस्य कायम, छठे दिन भी आरोपी फरार
बाराबंकी, अमृत विचार। ममता हत्याकांड में पुलिस भले ही पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद खुद की पीठ थपथपा रही हो पर पूरे घटनाक्रम पर रहस्य का पर्दा अभी तक पड़ा हुआ है। हर कोई केवल कयास ही लगा रहा है। उधर घटना के छह दिन बाद भी पुलिस फरार माता पिता का पता नहीं लगा सकी है।
बताते चलें कि गत सोमवार की आधी रात को थाना क्षेत्र के ग्राम शहाबपुर स्थित प्रेमी संदीप के घर पहुंची ममता यादव मंगलवार सुबह घर के एक कमरे में मरी मिली। उसकी हत्या कुल्हाड़ी से वार कर की गई थी। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर प्रेमी संदीप के अलावा इसकी चार बहनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया पर संदीप के माता पिता लगातार फरार चल रहे हैं।
जिसकी वजह से न घटना की असल वजह सामने आ पा रही और न ही प्रेम से हत्या तक के सफर की कहानी ही पता चल सकी है। सभी अपने अनुसार कयास लगाते हुए घटना को तरह तरह के मोड़ देते जा रहे। सबको असल वजह के सामने आने का इंतजार है।
पुलिस के सामने भी सवालिया निशान संदीप के गायब माता पिता को लेकर है। आशंका इस बात की भी जताई जा रही कि दोनों आरोपी जिला छोड़कर कहीं बाहर निकल गए हैं। परिवार के सभी सदस्यों के जेल में होने से भी पुलिस के हाथ बंधे हुए हैं।
यही नहीं घटनाक्रम का खुलासा हो सके इसकी नौबत भी दो आरोपियों के न मिलने से नहीं आ पा रही। मैनुअल इंटेलीजेंस, सर्विलांस जैसे हथियार भी इस समय धराशायी ही दिख रहे हैं। इस बारे में थानाध्यक्ष मसौली अमित प्रताप सिंह ने बताया कि फरार आरोपी माता पिता की तलाश सिरे से की जा रही है। शीघ्र की तलाश कर ली जाएगी।
