एसआईआर :बरेली में मुस्लिम क्षेत्रों और पॉश कालोनियों की स्थिति ज्यादा खराब...1.69 लाख वोटरों के बारे में जानकारी नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए कराए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में शहर विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम क्षेत्रों और आधा दर्जन पाॅश कालोनियों की स्थिति अच्छी नहीं है। यहां के ज्यादातर वोटरों ने एसआईआर में रूचि नहीं दिखाई। जिला निर्वाचन कार्यालय ने शहर विधानसभा क्षेत्र के 424 बूथों की एएसडी (मृत्यु, अनुपस्थित, शिफ्टिंग) सूची बीएलओ को सौंपी है, इसमें मृत्यु, अनुपस्थित, शिफ्टिंग और अदर्स वोटरों के नाम और इपिक नंबर शामिल हैं। 2003 की सूची के अनुसार 169306 वोटराें के नाम हैं, जिनके बारे में जानकारी नहीं मिल रही है।

जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से बीएलओ को दी गई सूची के अनुसार शहर विधानसभा क्षेत्र के बांके की छावनी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी गर्ल्स इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के बूथ कमरा नंबर 1 में 571, दो के 548, तीन के 555, चार के 485, पांच के 512, छह के 615 और सात के 554, उत्तरी कमरा नंबर दो के 579, तीन के 578, चार के 479 और पांच के 415 वोटरों की स्थिति साफ नहीं है। हार्टमन कॉलेज सुर्खा छावनी के मतदान केंद्र के पूर्वी कमरा नंबर एक के 512, दो के 545, तीन के 359, चार के 297, पश्चिमी कमरा नंबर एक के 521, दो के 490, तीन के 300, चार के 327 वोटरों की स्थिति साफ नहीं है।

गुलाब राय इंटर कॉलेज बानखाना के पूर्वी कमरा नंबर एक के 257, दो के 499, तीन के 286, चार के 305, पांच के 328, पश्चिमी कमरा नंबर एक के 329, दो के 466, तीन के 539, चार के 430, पांच के 489 वोटरों की स्थिति अस्पष्ट है। गुलाब राय मान्टेसरी स्कूल बानखाना, मतदान केंद्र के कमरा नंबर एक के 525, दो के 480, तीन के 481 वोटर, बृज भूषण लाल पब्लिक स्कूल चौधरी मोहल्ला बानखाना, मतदान केंद्र के पूर्वी कमरा नंबर एक के 439, दो के 461, तीन के 316, चार के 407, पांच के 280, छह के 444 और पूर्वी कमरा नंबर एक के 450, दो के 259, तीन के 349, चार के 362 और पांच के 244 (मृत्यु, अनुपस्थित, शिफ्टिंग और अदर्स) वोटरों की स्थिति स्पष्ट नहीं है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह की ओर से बीएलओ को एएसडी सूची में दर्ज मतदाताओं के बारे में जानकारी करने के लिए घर-घर संपर्क करने के निर्देश दिए हैं।
इन क्षेत्रों के बूथों के ज्यादातर वाेटरों ने गणना प्रपत्र भरने में नहीं दिखाई रूचि

शहर विधानसभा क्षेत्र के साहूकारा, बजरिया मोतीलाल, जकाती, बजरिया पूरनमल, कोहाड़ापीर, जखीरा, किला, नया टोला आलमगिरीगंज, पुरानी कोतवाली, बांसमंडी, शाहबाद, एमबी इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र के 10 बूथ, राजेंद्र नगर क्षेत्र के 25 बूथ, बृजलोक कालोनी, आर्य समाज भूड़, मॉडल टाउन, आईवीआरआई, रहपुरा चौधरी, मठ लक्ष्मीपुर, आलमगिरीगंज, ब्रह्मपुरा, कांकरटोला, हजियापुर, संजयनगर, स्वालेनगर, कटघर, बाकरगंज, सिल्वर स्टेट तुला शेरपुर, दुर्गानगर, जोगी नवादा, फरीदापुर चौधरी, महलऊ, परतापुर चौधरी, नार्थन ईस्ट रेलवे, रेलवे कालाेनी इज्जतनगर, विहार मान नगला, छोटी विहार, जौहरपुर, खलीलपुर, सनैया रानी, गोविंदापुर, नगरिया, प्रतापपुर जीवन सेठ, पीर बहोड़ा, सैदपुर हाकिंस, मेगा ड्रीम्स, सरनिया, परसाखेड़ा गौटिया, खड़ौआ, नंदौसी, ट्यूलिया, मथुरापुर, बंडिया, सीबीगंज क्षेत्र के बूथों पर 200 से लेकर 550 तक मतदाताओं के प्रपत्र न भरने की बात सामने आई है। इन बूथों पर डेट, अनुपस्थित, शिफ्ट हुए वोटर शामिल हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से उपरोक्त बूथों के एक-एक वोटर का नाम व इपिक नंबर सहित सूची बीएलओ को दी गई ताकि इनके बारे में जानकारी की जा सके।

संबंधित समाचार