मऊ में उमड़ा धार्मिक आस्था का सैलाब, शीतला माता मंदिर में संपन्न हुआ सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में श्री हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा आयोजित सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। शीतला माता मंदिर का पूरा प्रांगण सनातनी श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। संकल्प पूजन, संगीतमय सुंदरकांड से प्रारंभ हुआ अनुष्ठान एक साथ सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ से पूर्ण हुआ।
इस दौरान बागेश्वर धाम आश्रम पीठाधीश्वर बाबा बागेश्वर ने ऑनलाइन उपस्थिति के माध्यम से आयोजको को साधुवाद देते हुए सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। इस पुनीत कार्यक्रम से गदगद उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही मऊ आना चाहेंगे।
गौरतलब है कि हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा नगर के शीतला माता मंदिर में रविवार को एक साथ सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था। इसके लिए पूरे कमेटी के सदस्यों द्वारा अथक मेहनत कर शीतला माता मंदिर में श्री हनुमान जी महाराज का भव्य दरबार तैयार किया गया था।
जनपद के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु हजारों की संख्या में शीतला माता मंदिर पहुंचे, जहां पूरा प्रांगण भर गया। लगभग 10 हजार से अधिक लोगों द्वारा विधि विधान के साथ पूजन अर्चन, संकल्प करते हुए सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
संकल्पित लोगों द्वारा समय के साथ पूजन अर्चन प्रारंभ किया गया। श्री हनुमान चालीसा पाठ शुरू होने से पूर्व संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। दोपहर को दरबार का पट लगाकर भगवान को भोग प्रसाद भी लगाया गया। हनुमान चालीसा पूर्णाहुति उपरांत लगभग 25000 लोगों के महाप्रसाद की व्यवस्था की गई।
