Bareilly: संपत्ति के लिए पिता को पीटा, कुत्ते की जूठी रोटी खिलाने का आरोप
बरेली, अमृत विचार। एसएसपी कार्यालय के बाहर युवक के जहर खाने के ड्रामा करने के मामले में शनिवार को नया मोड़ आ गया। युवक के पिता ने ही उसपर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। पिता का आरोप है कि बेटे ने संपत्ति के लिए पीटा और कुत्ते की जूठी रोटी भी खिलाई। जनसुनवाई कर रहे अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।
थाना इज्जतनगर क्षेत्र के रहपुरा चौधरी निवासी शाकिर तीन दिन पहले एसएसपी कार्यालय के बाहर जहर खाने का ड्रामा करके जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसने अपने पिता और भाइयों पर संपत्ति न देने का आरोप लगाया था। इस मामले में शनिवार को शाकिर के पिता मुकद्दर अपने दूसरे बेटों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और बेटे शाकिर और बहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की। मुकद्दर ने बताया कि वह 70 साल के हो चुके हैं।
उनका बेटा शाकिर और उसकी पत्नी रिहाना उन्हें परेशान करते हैं और संपत्ति अपने नाम कराना चाहते हैं, जबकि उनके पांच बेटे और हैं। कुछ समय पहले शाकिर ने उनकी पत्नी हमीदन की पिटाई की थी और उनके सीने पर लात मार दी थी। इलाज के दौरान उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। इसके बाद सभी बेटे अलग-अलग रहने लगे। मुकद्दर छह-छह महीने अपने बेटों के साथ रहते हैं। आरोप है कि बड़ा बेटा शाकिर और बहू रिहाना उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। खाना मांगने पर अभद्रता करते हैं। उन्हें कई बार कुत्ते के जूठी रोटी भी खिलाई। इज्जतनगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
