रामपुर: डंपर ने बाइक को चपेट में लिया, महिला का मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। शाहबाद और मिलक में डंपर ने रविवार तड़के और दोपहर को मारी टक्कर  के बाद हुए हादसे में महिला और अधेड़ की मौत हो गई।

शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मड़ैयान वदे निवासी आमना बेगम (55) अपने दामाद फरमान के साथ बाइक पर सवार होकर शाहबाद-बाजपुर स्टेट हाइवे स्थित रेवड़ी खुर्द गांव में रिश्तेदारी में दोपहर के समय जा रही थी। रास्ते में रेवड़ी खुर्द गांव के मोड़ पर उनकी बाइक को डंपर ने टक्कर मार दी।

हादसे में आमना बुरी तरह जख्मी हो गई। सांसे बची होने की उम्मीद में दामाद फरमान उन्हें सीएचसी ले आया। जहां चिकित्सकों ने आमना को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रोते बिलखते परिजन भी सीएचसी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संबंधित समाचार