मिर्जापुर : मां ने बेटी की जहर देने के बाद खुद भी पिया, दोनों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के तिलई मौआर गांव में एक मां अपनी दो पुत्रियों को ज़हर को ग्लूकोज बता कर पिलाने के बाद खुद पी ली। मां और छोटी बेटी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जबकि बड़ी बेटी ने ग्लूकोज (जहर) नहीं पिया था। जिससे वह बच गई है। 

जिगना थाना के प्रभारी निरीक्षक बिबेका नंद पाण्डेय के अनुसार तिलई मौआर गांव निवासी बालेन्द्र पटेल गुजरात के सूरत में रह कर नौकरी करते हैं। इन दिनों वे सूरत में ही है।उनकी पत्नी रंजना देबी (38) और दो बेटियां अतिस्था (12) एवं आस्था (6) घर पर ही रहती है। 

शनिवार को रंजना ने अपनी बेटी आस्था एवं अतिस्था को जहर का घोल बनाकर ग्लूकोज बता कर पिला दी और खुद भी पी लिया। बड़ी बेटी को कुछ शंका हो गई जिससे उसने नहीं पिया। भाग कर अपने बड़े पिता मटर पटेल को सारी वाक्या से बताया। मटर घर आ कर घटना देखा और तुरंत सरोई स्थित सरकारी अस्पताल ले गए जहां से डाक्टरों ने वाराणसी बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई। 

संबंधित समाचार