UP Weather: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का कहर... मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई शहरों में 10, 11 और 12 दिसंबर को घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। इस दौरान लखनऊ, कानपुर, इटावा, आगरा, टुंडला, बाराबंकी और अयोध्या समेत कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है।

इस बीच मौसम तेजी से करवट ले रहा है। कहीं बारिश तो कई घने कोहरे ने लोगों के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर रखा है। मौसम विभाग ने का अलर्ट है कि देश के 10 बड़े शहरों में घने कोहरे से सुबह के समय वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ेंगी। इनमें कई शहर यूपी के भी हैं।

यूपी के बात करें तो लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, टुंडला में घना कोहरा पड़ने जा रहा है। खासकर एक्सप्रेस-वे और हाई-वे पर सुबह या शाम को चलने वाले वाहन चालकों को सतर्क रहने की हिदायत जारी की गई है। इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी का अलर्ट है जिससे यूपी में शीतलहर बरकरार रहेगी।

संबंधित समाचार