ऑस्ट्रेलिया में गोलीबारी : सिडनी के बॉन्डी बीच पर दो हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 9 लोगों की मौत
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बॉन्डी बीच पर दो बंदूकधारियों की अंधाधुंध गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया जबकि अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। ‘ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ (एबीसी) ने अपनी खबर में यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता के हवाले से एबीसी ने बताया कि इस हमले में 12 लोग घायल भी हुए हैं। इसमें कहा गया कि एक हमलावर को मार गिराया गया जबकि दूसरे को गिरफ्तार किया गया है।
सिडनी के समाचारपत्र सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा कि बोंडी में लोगों ने 50 से ज्यादा गोलियों के चलने की आवाज़ सुनी। अख़बार ने एक स्थानीय शख्स हैरी विल्सन के हवाले से कहा कि उसने ज़मीन पर कई लोगों को गिरे हुए देखा और चारों ओर ख़ून बिखरा हुआ था। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बोंडी बीच पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने लोगों से उस क्षेत्र में जाने से बचने का अनुरोध किया है और वहां मौजूद लोगों से शरण लेने के लिये कहा है।
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने एक बयान में कहा कि उनकी संवेदनाएं इस हमले में प्रभावित हुए हर शख्स के साथ हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से पुलिस के निर्देशों का पालन करने की गुज़ारिश की।अल्बानीज़ ने कहा कि बोंडी के दृश्य हैरान करने वाले और दुखद हैं।
पुलिस और आपातकाल कर्मी लोगों की जान बचाने के लिए मौके पर काम कर रहे हैं। मेरी संवेदनाएं हर प्रभावित व्यक्ति के साथ हैं। मैंने अभी-अभी एएफपी कमिश्नर और एनएसडब्ल्यू प्रीमियर से बात की है। हम एनएसडब्ल्यू पुलिस के साथ काम कर रहे हैं। जैसे ही और जानकारी मिलेगी, हम आगे आपको सूचित करेंगे। मैं आस-पास के लोगों से एनएसडब्ल्यू पुलिस के निर्देशों का पालन करने का आग्रह करता हूं।
