दुस्साहस : सीतापुर में डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या, अवैध संबंधों का शक बना हत्या का कारण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीतापुर, अमृत विचार। दुकान से निकले डेयरी संचालक की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। हाइवे स्थित सिधौली के महमूदाबाद चौराहे के नजदीक सिर पर गोली मारकर हुई हत्या के मामले में परिवार के लोगों ने लखनऊ के बीकेटी निवासी युवक सहित तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

एएसपी का कहना है कि जांच में पता चला है कि एक आरोपी की पुत्री और मृतक के बीच नजदीकियां थीं, जिसको लेकर पूर्व में विवाद हो चुका है। फिलहाल कुछ संदिग्ध पकड़े गए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। सदरपुर निवासी राहुल यादव पुत्र सूर्य प्रकाश यादव सिधौली कस्बा स्थित महमूदाबाद चौराहे पर डेयरी संचालक था। 

अनुपम यादव के मुताबिक, उसका भाई राहुल यादव रोज की तरह डेयरी बंद कर घर जाने के लिए निकला ही था, चौराहे के नजदीक उसे लखनऊ के बीकेटी निवासी अभिषेक, सदरपुर निवासी महेश और मटरू ने घेर लिया। गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच हमलावरों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दीं। सिर पर गोली लगते ही 25 वर्षीय राहुल यादव सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। 

हाइवे स्थित चौराहे के नजदीक हुई वारदात के बाद अभिषेक, महेश और मटरू फरार हो गए। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उधर, खबर पाकर परिवार के लोग भी आ गए। पहले राहुल को सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया, बिगड़ी हालत में चिकित्सकों ने राहुल को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया, जहां कुछ देर चले उपचार के बाद राहुल यादव की मौत हो गई। 

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह का कहना है कि मृतक राहुल यादव के भाई अनुपम यादव की तहरीर पर गोली मारकर हत्या किये जाने का अभियोग दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया है कि मटरू की पुत्री और राहुल यादव के बीच नजदीकियां थीं, जिस कारण दोनों के मध्य पूर्व में भी विवाद हो चुका है। फिलहाल आरोपियों की तलाश में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

संबंधित समाचार