Bareilly: नई टाउनशिप के लिए बीडीए को मिलेगी 650 करोड़ की मदद

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शासन पीलीभीत- बाईपास के पास विकसित नई टाउनशिप के लिए बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) को 650 करोड़ की आर्थिक सहायता देगा। इस परियोजना के लिए बीडीए के अधिकारियों की ओर से 17 दिसंबर को लखनऊ में प्रजेंटेशन दिया जाएगा, जिससे परियोजना को और तेजी से विकसित करने की संभावना बढ़ जाएगी।

नई टाउनशिप के लिए बीडीए ने शुक्रवार से भूमि अधिग्रहण शुरू कर दिया है। किसानों की सहमति के आधार पर अडुपूरा जागीर, आसपुर खूबचंद, अहिलादपुर, कुम्हरा, कलापुर, बरकापुर, मोहरनिया, हरहरपुर, नवदिया कुर्मियान की 267.1925 हेक्टेयर जमीन खरीदी जानी है। ग्रेटर बरेली और रामगंगानगर के बाद यह टाउनशिप प्राधिकरण की दूसरी सबसे बड़ी योजना है। यह परियोजना बड़ा बाईपास और बरेली-पीलीभीत राजमार्ग से सटी हुई है। इस परियोजना को 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। 

बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए ने बताया कि 650 करोड़ की धनराशि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत उपलब्ध कराई जा रही है। इस वित्तीय सहायता के मिलने के बाद टाउनशिप के विकास कार्य और तेजी से होंगे। पहले चरण में परियोजना में आवासीय, वाणिज्यिक और सार्वजनिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सेक्टर बनाए जा रहे हैं। इस टाउनशिप से न केवल शहरी विस्तार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार और निवेश के नए अवसर भी सृजित होंगे।

 

संबंधित समाचार