पेंशनर्स 17 को जिलाधिकारियों को देंगे ज्ञापन... आठवें केंद्रीय वेतन आयोग में पेंशन पुनरीक्षण का बिंदु शामिल करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : पेंशनर्स दिवस (17 दिसंबर) को प्रदेशभर के पेंशनर्स जिला मुख्यालयों पर एकजुट होकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। इस ज्ञापन में आठवें केंद्रीय वेतन आयोग की शर्तों में पेंशन पुनरीक्षण को कर्मचारियों के वेतन-भत्तों की तर्ज पर शामिल किए जाने की मांग प्रमुख रूप से रखी जाएगी। यह घोषणा संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तर प्रदेश ने की है ।

समिति के संयोजक एनपी त्रिपाठी और सह संयोजक क्षमा नाथ दुबे ने रविवार को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 3 नवंबर 2025 को जारी अधिसूचना में आठवें वेतन आयोग के विचार-बिन्दुओं में पेंशनरों की पेंशन बढ़ोतरी से संबंधित मुद्दा शामिल नहीं है। चूंकि प्रदेश सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को केंद्र के समान आधार पर ही सुविधाएं स्वीकृत होती हैं, इसलिए आयोग में यह बिंदु शामिल न होने से पेंशनरों में स्वाभाविक रूप से असंतोष व्याप्त है।

सह संयोजक प्रचार ओंकार नाथ तिवारी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में अभियान तेज कर दिया गया है और पेंशनर्स बड़ी संख्या में 17 दिसंबर को एकजुट होंगे।

संबंधित समाचार