अयोध्या : माघ मेले में होगा 120 मेला स्पेशल बसों का संचालन, बालू घाट पर बनेगा अस्थाई बस स्टेशन
एआरएम अयोध्या बने मेलाधिकारी, 12 से 25 जनवरी तक होगा बसों का संचालन
अयोध्या, अमृत विचार। माघ मेले के मकर संक्रांति व वसंत पंचमी पर्व को लेकर परिवहन निगम से 120 मेला स्पेशल बसों का संचालन की तैयारी है। इसके लिए नयाघाट बालू घाट पर अस्थायी बस स्टेशन बनेगा। अयोध्या डिपो के एआरएम आदित्य प्रकाश को मेलाधिकारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त श्रद्धालु अयोध्या धाम बस स्टेशन से भी यात्रा कर सकेंगे।
माघ मेले में मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी व वसंत पंचमी का पर्व 24 जनवरी 2026 को मनाया जाएगा। इस पर्व पर अयोध्या में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। मेले में 12 जनवरी से ही श्रद्धालुओं के रामनगरी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसको देखते हुए रोडवेज ने 12 जनवरी से 25 जनवरी के तक 120 मेला स्पेशल बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए पूर्व की भांति नयाघाट हाईवे पर ओवरब्रिज के नीचे (बालूघाट) पर अस्थायी बस स्टेशन का संचालन किया जाएगा।
योजना के अनुसार अयोध्या से गोंडा के लिए 25, सुलतानपुर-अयोध्या-बलरामपुर के लिए 15, अमेठी-अयोध्या-बहराइच के लिए पांच, अकबरपुर-अयोध्या-बहराइच के लिए 15, अयोध्या से बस्ती के लिए 10, सुलतानपुर-अयोध्या-बस्ती के लिए 15, अयोध्या-गोरखपुर के लिए 20, अकबरपुर से अयोध्या के लिए पांच, सुलतानपुर से अयोध्या के लिए पांच व अयोध्या से लखनऊ के लिए पांच बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बस्ती, सिद्धार्थनगर व गोंडा, बहराइच से भी आवश्यकतानुसार बसों का संचालन किया जाएगा।
अयोध्या धाम बस स्टेशन से भी यात्रा कर सकेंगे यात्री
ध्यान रहे कि हाईवे की दोनों लेन से जुड़ने के कारण गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर माझा तिहुरा के पास निर्मित अयोध्या बस स्टेशन भी एक जनवरी से क्रियाशील हो जाएगा। इस रूट से प्रतिदिन गुजरने वाली करीब 120 बसों का ठहराव भी यहां शुरू हो जाएगा।
इससे श्रद्धालु अब यहां से भी यात्रा कर सकेगे। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि बस स्टेशन के पूर्णतया शुरू होने पर यहां से वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ-कानपुर, दिल्ली समेत अन्य लंबी की यात्रा के लिए बसों की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। इसकी तैयारी की जा रही है। प्रयास है कि एक जनवरी से इस बस स्टेशन से बसों का विधिवत संचालन शुरू हो सके। बताया कि मेला स्पेशल बसों के लिए अस्थायी बसा स्टेशन के लिए अधिकारी व कर्मियों की तैनाती की गई है।
