Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले में 82 लाख का मादक पदार्थ बरामद
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस रिमाण्ड के दौरान थाना मानिकपुर की पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर शनिवार देर शाम 3.680 किलोग्राम नाजायज गांजा, 11.540 किलोग्राम नाजायज भांग, 272 ग्राम नाजायज स्मैक (हेरोइन) एवं 10 ग्राम नाजायज एम.डी. की बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 82 लाख रुपये है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना मानिकपुर पर दर्ज मामले में अभियुक्त राजेश मिश्रा एवं दीपक मिश्रा से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने लालाबाजार स्थित सोनू सिंह की मार्केट में एक कमरे से और बर्वालिया स्थित प्लाट में की झाड़ियों में छिपा कर रखे गये मादक पदार्थो की बरामदगी की। पुलिस अभिरक्षा रिमांड पर लिये गये लिये तस्करो का आपराधिक इतिहास है।अभियुक्त राजेश मिश्रा पर प्रतापगढ़ जिले के विभिन्न थानो में 19 और अभियुक्त दीपक मिश्रा पर चार आपराधिक मुक़दमे दर्ज है।
