पीलीभीत : प्रेमी ने बांके से की विधवा की हत्या, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के माधोटांडा क्षेत्र में रविवार को एक विधवा की हत्या उसके प्रेमी ने कर दी। पुलिस के अनुसार प्रेमी युवक ने 44 वर्षीय महिला की धारदार हथियार (बांका) मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं। घटना की सूचना पाकर सीओ पुरनपुर प्रतीक दहिया और माधोटांडा थाना प्रभारी अशोक पाल सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। 

घटना माधोटांडा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव की है। मृतक महिला की पहचान मंजीत कौर (44) के रूप में हुई है। पति सुवेग सिंह की मृत्यु के बाद वह घर में अकेली रहती थीं। उनके तीन पुत्र और एक विवाहित पुत्री है। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया ने मीडिया को बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद हत्याआरोपी मुकेश घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस टीमों को मुकेश की खोज में लगाया गया है। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माधोटांडा थाना पुलिस ने ग्रामीणों के हवाले से बताया, मृतका मंजीत के दो बड़े पुत्र काम के सिलसिले में कानपुर में रहते हैं, जबकि सबसे छोटा पुत्र पंजाब में अपनी बहन के ससुराल में रह रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पति की मौत के लगभग तीन साल बाद मंजीत कौर का संपर्क नलडेंगा निवासी मुकेश नामक युवक से हुआ था। 

पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में यह प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला लग रहा है। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार रविवार सुबह आठ बजे हत्यारोपी मुकेश मृतका मंजीत के घर पहुंचा। वहां उसने बांके जैसे धारदार हथियार से मंजीत कौर के सिर पर जोर से प्रहार किया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

संबंधित समाचार