Lucknow Crime News : मकान की दीवार में सेंध लगाकर लाखों की चोरी, दूसरे घर में छत के रास्ते घुसे चोर
माल/लखनऊ, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के अटारी गांव व कस्बा में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। एक मकान की दीवार में सेंध लगायी तो दूसरे घर में छत के रास्ते घुसकर वारदात को अंजाम दिया। शनिवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की।
अटारी गांव निवासी लल्लू प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार रात खाना खाने के बाद पत्नी मखाना के साथ घर के बाहर छप्पर के नीचे सो गया था। शनिवार सुबह आंख खुली। घर के अंदर प्रवेश करने के लिए दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो अंदर से बंद था। घर के पीछे गए तो दीवार में सेंध लगी थी।दीवार फांदकर अंदर गए तो सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने बक्से में रखे लगभग एक किलो चांदी के जेवर व 35 हजार रुपये चोरी किए हैं।
वहीं, कस्बा निवासी विनोद ने बताया कि शुक्रवार रात छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने चारपाई पर रखा मोबाइल व खूंटी पर टंगे बैग से 30 हजार, पैंट की जेब से दस हजार और अटैची से जेवर चोरी कर लिए। सुबह डॉयल-112 पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
सरोजनीनगर : बंद मकान को चोरों ने खंगाला, बटोरा माल
सरोजनीनगर। बिजनौर थाना क्षेत्र में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया। चोरों ने जेवर व नकदी समेत करीब सवा लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार को पीड़ित महिला ने चोरी की सूचना दी। पुलिस घटनास्थल की छानबीन करने के साथ सीसीटीवी कैमरों के मदद से जांच कर रही है।बिजनौर के रहीमाबाद निवासी जानकी ने बताया कि बेटा अमित दिल्ली में रहकर नौकरी करता है।
शुक्रवार को वह घर में ताला बंद कर अपनी बीमार मां को देखने उन्नाव स्थित मायके गई थी। शनिवार सुबह पीड़िता के बगल में रहने वाली उसकी देवरानी अंजू ने ताले टूटे देख सूचना जानकी को दी।इसके बाद घर पहुंची जानकी ने देखा तो अंदर कमरे व संदूक के ताले टूटे होने के साथ घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। साथ ही संदूक में रखे करीब 1 लाख रुपये कीमत के गहने और 20 हजार रुपये गायब मिले।
