अमेठी : अज्ञात ट्रक की टक्कर से भाई की मौत, बहन घायल
फुरसतगंज/अमेठी अमृत विचार। रविवार की सुबह रायबरेली-सुल्तानपुर राजमार्ग पर फुरसतगंज के जमालपुर गोसाई ताल के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर जा गिरे। ट्रक के पहिए के नीचे आने से भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन मामूली रूप से घायल हो गई।
मृतक की पहचान सूरतगढ़ निवासी विकास मौर्य (19) के रूप में हुई है। वह अपनी बहन पिंकी मौर्य को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया फिलहाल इनकी। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल बहन का इलाज जारी है।
पिंकी ने बताया कि विकास परिवार का एकमात्र कमाऊ सहारा था। उसके एक बड़े भाई और पांच बहनें हैं, जिनमें से तीन बहनों और बड़े भाई की शादी हो चुकी है। पिता किसान हैं और मां गृहिणी हैं। परिजनों के अनुसार, विकास पढ़ाई छोड़कर ड्राइविंग कर परिवार की जिम्मेदारियां संभालना चाहता था और बहनों की शादी में सहयोग करने का सपना देखता था। उसकी असमय मौत से परिवार गहरे सदमे में है। गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष नन्द हौसला यादव ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, वहीं ट्रक की जांच के सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही है।
