गोंडा : राम जानकी मंदिर से लाखों कीमत की मूर्तियां चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कटरा बाजार/गोंडा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ापुर चौकी से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित राम-जानकी मंदिर में शनिवार की शाम चोरों ने अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर लीं। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूर्तियों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। मौके पर पुलिस फोर्स जांच कर रही है।

5

मंदिर के संरक्षक हरिशंकर पांडेय ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शनिवार शाम करीब पांच बजे पूजा-अर्चना के लिए मंदिर खोला गया था। उसी समय मंदिर के सामने एक ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर पास में ईंट उतारी जा रही थी। इसी बीच बाइक से आए दो युवक मंदिर परिसर में पहुंचे। एक युवक बाहर रुका, जबकि दूसरा मंदिर के अंदर घुस गया और पत्थर के रामजी तथा अष्टधातु की सीता जी की मूर्ति उठाकर मंदिर से दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गया।

इस घटना को पास खड़ी एक बच्ची ने देख लिया, जिसके शोर मचाने पर गांव में हल्ला मच गया। ग्रामीण जब तक मंदिर पहुंचे, तब तक चोर फरार हो चुके थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है।

संबंधित समाचार