IIT Kanpur: स्टार्टअप का बड़ा केंद्र बन रहा आईआईटी कानपुर, 500 से अधिक स्टार्टअप सक्रिय

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप यूपी देश के बड़े स्टार्टअप हब के रूप में उभर रहा है। इसमें आईआईटी कानपुर की भूमिका अहम मानी जा रही है। आईआईटी कानपुर स्थित स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी) में इस समय 500 से अधिक स्टार्टअप सक्रिय हैं, जो प्रदेश को नवाचार और रोजगार सृजन का बड़ा केंद्र बना रहे हैं।

एसआईआईसी के इंचार्ज प्रो. दीपू फिलिप के अनुसार, प्रदेश सरकार की स्टार्टअप-फ्रेंडली नीतियों, आसान फंडिंग और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर से इनोवेशन को नई गति मिली है। आईआईटी कानपुर देश का इकलौता ऐसा इनक्यूबेटर है, जो स्वयं मेंटर की भूमिका निभाता है। यहां मैन्युफैक्चरिंग, एआई, सेमीकंडक्टर, ड्रोन, डिफेंस प्रोडक्शन और क्लीन एनर्जी से जुड़े स्टार्टअप्स को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिससे उप्र. का आर्थिक आधार मजबूत हो रहा है।

संबंधित समाचार