लखनऊ : सोशल मीडिया पर बेचे चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

  • तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो ने डीजी साइबर क्राइम को भेजा था शिकायती पत्र
  • दो मोबाइल नंबर का हो रहा था प्रयोग, पूछताछ में आरोपी के मोबाइल पर मिला रिकॉर्ड
  • उपनिरीक्षक ने आलमबाग कोतवाली में दर्ज करायी रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो अपलोड कर बेचे जाने का मामला सामने आया है। तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो, हैदराबाद की शिकायत पर डीजी साइबर क्राइम ने साइबर क्राइम सेल से मामले की जांच करायी। सिम के ग्राहक आवेदन पत्र (कैफ) के आधार पर संदिग्ध से पूछताछ की गयी। दोनों मोबाइल नंबरों पर संदिग्ध चैट और रुपयों के लेनदेन की पुष्टि होने के बाद उपनिरीक्षक ने आलमबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो, हैदराबाद को दो मोबाइल नंबरों से चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो बेचे जाने का शक हुआ था। इसके बाद एक पत्र भेजकर डीजी साइबर क्राइम बिनोद कुमार सिंह को पोर्नोग्राफी के वीडियो बेचने की शिकायत भेजी गयी। शिकायत में एक मोबाइल नंबर और आईडी का जिक्र किया गया था। आरोप था कि उक्त नंबर और आईडी से सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो और फोटो अपलोड की जा रही हैं। निर्देश पर साइबर क्राइम सेल में तैनात उपनिरीक्षक इंद्रपाल सिंह ने जांच शुरू की।

जांच अधिकारी ने टेलीकॉम कंपनी को पत्र भेजकर जानकारी मांगी तो पता चला कि दोनों नंबर हरिकेश मीना निवासी डीजल कॉलोनी, आलमबाग के हैं। इसके बाद नंबर धारक से संपर्क कर पूछताछ के लिए आलमबाग कोतवाली बुलाया गया। हरिकेश मीना के साथ उनका बेटा मनराज मीना भी पहुंचा। पूछताछ में सामने आया कि दोनों मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल मनराज मीना कर रहा था। जब मोबाइल की जांच की गयी तो संदिग्ध चैट और रुपयों के लेनदेन का रिकॉर्ड मिला।

सभी चैट के स्क्रीन शॉट लेकर पुलिस ने पहले मनराज मीना को चेतावनी देकर छोड़ दिया। इसके बाद साइबर सेल के जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी, जिस पर कार्रवाई के आदेश हुए। एसीपी साइबर सेल ने कार्रवाई के लिए एक रिपोर्ट आलमबाग कोतवाली भेजी। बीट प्रभारी बरहा उपनिरीक्षक अवनीश कुमार ने आलमबाग कोतवाली में मनराज मीना के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी है।

संबंधित समाचार