Bareilly: तौकीर और बहनोई समेत 10 पर जमीन पर कब्जे की कोशिश की रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां और उसके बहनोई ने मिलकर एक महिला की जमीन पर जबरन कब्जे की कोशिश की और विरोध हत्या कराने की धमकी दी। इन सभी दबंगों की डर की वजह से महिला के बुजुर्ग पिता ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। महिला की तहरीर पर थाना इज्जतनगर पुलिस ने मौलाना तौकीर, उसके बहनोई समेत 10 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी। तौकीर बवाल मामले में मौजूदा समय में फतेहगढ़ की जेल में बंद हैं।
इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को रहपुरा चौधरी निवासी लाएवा पुत्री शाकिर बेग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता की उम्र करीब 95 वर्ष है, जो लंबे समय से बीमार रहते हैं और उनका दिमाग भी बच्चों जैसा है। आरोप है कि इसी का फायदा उठा कर उसके पांच चाचा शारिक बेग, तौफिक बेग, शाहिद बेग, शाबिर बेग और शादिक बेग ने मौलाना तौकीर रजा, उसके बहनोई मोहसिन रजा, इकराम बेग, इरफान बेग समेत विक्की के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा और जमीन की सौदेबाजी की।
जब इसकी जानकारी उसके पिता को हुई तो इन सभी ने बोला की जो जमीन बची है, वह भी दो नहीं तो हत्या कर देंगे और लाश भी नहीं मिलेगी। 5 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे वह अपनी मां रेहाना बेगम के साथ घर पर थीं। इसी बीच मौलाना तौकीर रजा का बहनोई मोहसिन रजा खान, इकराम बेग और विक्की घर में घुस आए। सभी ने कहा कि शाकिर बेग को बता देना अगर हमारे काम में अड़चन करेगा तो जान से मार देंगे। विरोध पर सभी ने उसकी मां के साथ बदसलूकी भी की।
लाएवा ने बताया कि उसके पिता शाकिर बेग को 7 दिसंबर को तौकीर रजा के बहनोई मोहसिन रजा और इकराम बेग के भाई इरफान बेग ने बुलाया। जहां पर सभी हथियारों से लैस थे। इन लोगों ने धमकाया की बहुत जमीन में टांग अड़ा रहे हो, तुम को हम मार कर कहीं फेंक देंगे। तुम्हारे बच्चों का भी कोई अता-पता नहीं चलेगा। उसके पिता काम से गये थे तो वहां पर भी मौलाना तौकीर रजा के बहनोई मोहसिन ने धमकी दी थी तेरा जल्दी काम तमाम करेंगे। जिससे आहत होकर पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये सभी पिछले सात साल से अत्याचार कर रहे हैं।
