फिरोजाबाद : महिला को बेहोश कर ब्यूटीशियन ने बनाए शारीरिक संबंध, वीडियो किया वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फ़िरोज़ाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के टूंडला क्षेत्र में हेयर ट्रीटमेंट के नाम पर ब्यूटी पार्लर पर काम करने वाले लड़के ने महिला को बेहोश कर शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। महिला ने युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के मोहल्ला फाटकान निवासी एक महिला एक वर्ष से स्टेशन रोड टूण्डला स्थित ब्यूटी सैलून पर अपने बालों की थैरेपी करवाने जाया करती थी। इस दौरान वहां कार्यरत कर्मचारी हुसनै खान उर्फ समीर खान ने एंट्री रजिस्टर से उसका मोबाइल नंबर चुरा लिया।

उसने महिला को बालों की थैरेपी के बहाने फोन कर दुकान पर बुला लिया। महिला का आरोप है कि युवक ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पेय पिला दिया। महिला उसे पीकर अचेत हो गईं जिसके बाद युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसकी वीडियो बना ली। 

महिला का कहना है जब वह होश में आई तब हुसैन ने उसे वीडियो दिखाए और ब्लैकमेल किया।महिला का आरोप हे हुसैन उसे दिन में बार बार काल करके परेशान करने लगा। उससे कहने लगा कि वह अपने पति को छोडकर उसके पास आ जाये। विरोध करने पर पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। 

कुछ महीने पहले महिला ने हिम्मत कर घटना के बारे में अपने पति तथा परिवार वालों को बताया। इस पर हुसैन क्रोधित हो गया। उसने महिला के सारे अश्लील वीडियो फोटो वायरल करने लगा। जिससे महिला मानसिक रूप से परेशान हो गई। उसने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कई धाराओं में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।  

संबंधित समाचार