गोंडा न्यूज : ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार पीआरडी जवान की मौत, साथी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा। जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पीआरडी जवान राम उत्तरी वर्मा (52) की मौत हो गई, जबकि उनके साथी सत्यराम वर्मा (52) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नगर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज पुलिस चौकी के पास हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राम उत्तरी वर्मा अपने साथी सत्यराम वर्मा के साथ एक ही बाइक से गोंडा पुलिस लाइन में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। बाइक रामउत्तरी वर्मा चला रहे थे। बाबा शिवनाथ मंदिर के पास वह ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने लगे।

इसी दौरान रामउत्तरी वर्मा का कंधा ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगे हुक में फंस गया, जिससे बाइक असंतुलित हो गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े।‌गिरते ही ट्रॉली का पिछला पहिया राम उत्तरी वर्मा के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन कुछ ही देर में राम उत्तरी वर्मा की मौत हो गई।

वहीं सत्यराम वर्मा को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज पुलिस चौकी और नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायल सत्यराम वर्मा को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें सड़क पर ट्रैफिक के बीच ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और पीछे से आ रही बाइक दिखाई दे रही है। फुटेज में ओवरटेक के दौरान हादसा होते हुए साफ नजर आ रहा है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक राम उत्तरी वर्मा मुडाडीहा गांव के निवासी थे और गोंडा पुलिस लाइन में तैनात थे। उनके परिवार में दो बेटे मनोज कुमार (28) और अरविंद कुमार (19) हैं। दोनों पढ़ाई कर रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

संबंधित समाचार