IIT कानपुर करेगा इंटर आईआईटी सांस्कृतिक महोत्सव की मेजबानी, 23 दिसंबर से शुरू होगा आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में इंटर आईआईटी सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन 23 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 के बीच किया जाएगा। इस आयोजन में देश के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के छात्र शामिल होंगे। आयोजन में 50 से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। यह जानकारी शनिवार को छात्र समन्वयक अनीश साहू व अनमोल बंसल ने दी।

उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर इस आयोजन की मेजबानी वर्ष 2017 के बाद कर रहा है। पांच दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव में देश के 23 आईआईटी के विद्यार्थी भाग लेंगे। इंटर आईआईटी सांस्कृतिक महोत्सव को आईआईटी का प्रमुख सांस्कृतिक आयोजन माना जाता है, जो शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ रचनात्मक अभिव्यक्ति को भी प्रोत्साहित करता है।

वार्ता के दौरान प्रो सागर चक्रवर्ती व प्रो सैय्यद भी मौजूद रहे । जिन्होंने बताया कि महोत्सव के इस आठवें संस्करण में 13 सांस्कृतिक कप आयोजित किए जाएंगे। जिनके तहत 50 से अधिक प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें संगीत, नृत्य, रंगमंच, साहित्यिक कला, फाइन आर्ट, फैशन, फिल्म मेकिंग, डिजिटल आर्ट्स, कॉमेडी, स्पीकिंग आर्ट, क्विज और पाक कला जैसी विविध विधाएं शामिल हैं।

सभी प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन अपने-अपने क्षेत्रों के प्रसिद्ध विशेषज्ञों और पेशेवरों द्वारा किया जाएगा। जिससे उच्च गुणवत्ता और निष्पक्ष मूल्यांकन सुनिश्चित होगा। आयोजन का उद्देश्य देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करना है। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों की शास्त्रीय, लोक और आधुनिक कला परंपराएं एक साथ देखने को मिलेंगी।

प्रतियोगिताओं के अलावा, यह महोत्सव सांस्कृतिक जागरूकता, सहयोग और विद्यार्थियों के पूर्ण विकास पर भी विशेष ध्यान देता है। औपचारिक प्रतियोगिताओं के साथ इंटर आईआईटी सांस्कृतिक महोत्सव में विशेष सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी किया जाएगा, जिनका उद्देश्य प्रतिभागियों के बीच अनौपचारिक मेल-जोल और उत्सव का वातावरण बनाना है।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री सम्मान विजेता सोमा घोष होंगी।

संबंधित समाचार