Moradabad: 70 से अधिक आयु वर्ग के 25 तक हर हाल में बनें आयुष्मान कार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी गति पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन ब्लॉकों में कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई जाएगी, वहां कार्रवाई की जाएगी, जरूरत पड़ने पर वेतन भी रोका जाएगा।

सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने निर्देश दिए कि सभी ब्लॉकों में 25 दिसंबर तक 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड हर हाल में बनाने होंगे। आयुष्मान कार्ड न बनने से पात्र लाभार्थी उपचार सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं, जो पूरी तरह अस्वीकार्य है। यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लागू की गई है, इसलिए इसके क्रियान्वयन में ढिलाई गंभीर परिणाम ला सकती है। जहां भी तकनीकी समस्या, नेटवर्क बाधा या फील्ड से जुड़ी कोई दिक्कत सामने आए, उसे तत्काल उच्च स्तर पर भेजकर समाधान कराया जाए, ताकि कार्य बाधित न हो।

यह भी स्पष्ट किया गया कि लक्ष्य से पीछे चल रहे ब्लॉकों की विशेष निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। इसके लिए मोबाइल टीमों और कैंपों का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। सीएमओ ने कहा कियह केवल एक प्रशासनिक लक्ष्य नहीं, बल्कि बुजुर्ग नागरिकों के स्वास्थ्य अधिकार से जुड़ा विषय है। तय समय सीमा में लक्ष्य पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय होगी और उनके विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।

संबंधित समाचार