इलेक्ट्रॉल पीने से बालक की मौत, मां-चचेरे भाई की हालत गंभीर, सैंपल जांच के लिए भेजा गया
कार्यालय संवाददाता, कानपुर, अमृत विचार : काकादेव में इलेक्ट्रॉल पीने से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि मां और एक वर्षीय चचेरे भाई की हालत गंभीर होने होने से प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि पुलिस ने जहरीला पदार्थ खाने के कारण मौत होने की बात कही है। पुलिस ने इलेक्ट्रॉल का सैंपल जांच के लिए भेजा है।
शास्त्रीनगर निवासी आशू राजपूत दोना पत्तल बनाने के कारखाने में काम करते हैं। परिवार में पत्नी मोनी और चार वर्षीय बेटा कृष्णा था। आशू के अनुसार दो दिन से पत्नी को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। जब उन्हें पता चला तो उन्होंने पत्नी को डॉक्टर को दिखाने को कहा था। डॉक्टर से दवा भी लाकर दी। शनिवार को ड्यूटी जाने से पहले उन्होंने पत्नी को घर के समीप ही स्थित एक परचून की दुकान से इलेक्ट्रॉल लाकर दिया था। फिर वह काम पर चले गए। कुछ देर बाद पत्नी का फोन आया और उसने बताया कि इलेक्ट्रॉल बहुत कड़वा था।
इस पर उन्होंने पत्नी को और पीने से मना कर दिया। हालांकि उसने बताया कि बेटे और एक वर्षीय भतीजे गगन के जिद करने पर उन्हें भी इलेक्ट्रॉल पिलाया है। इसके बाद तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी। इस पर तत्काल घर पहुंच कर तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बेटे की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि पत्नी और भतीजे का कल्याणपुर स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है। काकादेव थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम से मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलेक्ट्रॉल का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
