Bareilly: चलती ट्रेन से कर्मी ने कूड़ा बाहर फेंका...राप्ती गंगा एक्सप्रेस का वीडियो वायरल
बरेली, अमृत विचार। चलती ट्रेन में सफाई करने के बाद कर्मचारी ने कूड़ा बाहर फेंक दिया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। मामले में रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं।
15005 राप्ती गंगा एक्सप्रेस गोरखपुर से देहरादून के बीच चलती है। शनिवार को यह ट्रेन एक घंटे देरी से सुबह 7:30 बजे जंक्शन से छूटी थी। बी-4 कोच से सफाईकर्मी ने कूड़ा एकत्र कर चलती ट्रेन से रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।
किसी यात्री ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो बरेली-रामपुर के बीच का बताया जा रहा है। इससे पहले भी कई बार ट्रेनों से कूड़ा फेंकने के मामले में कार्रवाई हो चुकी है।
