अमेठी : जहर पीकर विविहिता ने नहर में लगाई छलांग, ग्रामीणों ने बचाई जान, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ग्रामीणों ने नहर से निकालकर अस्प्ताल में कराया भर्ती, पारिवारिक विवाद बताई जा रही है वजह

जामो/अमेठी, अमृत विचार। शनिवार देर शाम पारिवारिक विवाद के कारण एक नवविवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर नहर में छलांग लगा दी। महिला के नहर में कूदते ही आसपास मौजूद ग्रामीणों ने नहर में कूदकर महिला को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया जहाँ से उसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के कटारी सुबाहू का पुरवा गांव का है जहाँ के रहने वाले भवानी प्रसाद सिंह की बेटी खुशबू की प्रतापगढ़ जिले में शादी हुई थी।शादी के बाद से ससुरालपक्ष लगातार किसी बात को लेकर खुशबू को प्रताड़ित करते थे इसी से नाराज खुशबू शनिवार शाम भोए में नहर के किनारे पहुँची और जहरीला पदार्थ खाकर नहर में छलांग दी।

महिला के नहर में छलांग लगाते ही आसपास में मौजूद ग्रामीण भी नहर में कूद पड़े और कड़ी मशक्कत के बाद महिला को नहर से निकालकर इलाज के लिए जामो सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि महिला की हालत स्थिर बनी हुई है और स्थिति खतरे से बाहर है।

थाना प्रभारी जामो विनोद सिंह ने बताया कि लड़की ससुराल पक्ष से प्रताड़ित थी और लगातार नाराज भी चल रही थी जिससे क्षुब्ध होकर नहर में छलांग लगा दी फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को सकुशल बाहर निकाला है इलाज जारी है आगे की विधिक करवाई नियम अनुसार की जाएगी।

संबंधित समाचार