लखनऊ : हिस्ट्रीशीटर ने तोड़ी हेड कांस्टेबल की बाइक, विरोध पर पिस्टल लूटने का प्रयास, वर्दी उतरवाने की दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शिया धर्मगुरू की सुरक्षा में तैनात है पीड़ित, आरोपी ने दी वर्दी उतरवाने की धमकी

लखनऊ, अमृत विचार। शिया धर्मगुरू मौलाना सैय्यद कल्बे जव्वाद नकवी की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल गनर हसन मेंहदी की बाइक हुसैनी टाइगर कार्यालय के पास एक हिस्ट्रीशीटर ने तोड़ दी। विरोध करने पर आरोपी ने गनर को वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया।

लोगों ने बीच-बचाव किया तो हिस्ट्रीशीटर ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित हेड कांस्टेबल की तहरीर पर चौक कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के नेपियर रोड कॉलोनी निवासी हेड कांस्टेबल हसन मेंहदी वर्तमान में शिया धर्मगुरू मौलाना सैय्यद कल्बे जव्वाद नकवी की सुरक्षा में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को उन्हें मौलाना को रिसीव करने एयरपोर्ट जाना था। इसी दौरान उन्होंने अपनी बाइक हुसैनी टाइगर कार्यालय के पास खड़ी कर दी थी।

एयरपोर्ट से लौटने पर देखा कि बाइक गिरी पड़ी थी और उसमें तोड़फोड़ की गई थी। जानकारी करने पर आसपास के लोगों ने बताया कि चौक के पाटानाला निवासी हिस्ट्रीशीटर नकी हुसैन उर्फ अमित ने बाइक गिराकर क्षतिग्रस्त की है। हेड कांस्टेबल हसन मेंहदी ने जब नकी हुसैन से बाइक गिराने और तोड़ने का कारण पूछा तो वह गाली-गलौज करने लगा।

आरोपी ने कहा कि वह पुलिस से नहीं डरता और जो करना हो कर लो। आरोप है कि नकी हुसैन ने अपनी कथित राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए वर्दी उतरवाने और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर उसने सरकारी पिस्टल लूटने का भी प्रयास किया। घटना के दौरान लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी ने उन्हें भी धमकाया।

पीड़ित हेड कांस्टेबल ने 11 दिसंबर को चौक कोतवाली में शिकायत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि भविष्य में उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए नकी हुसैन ही जिम्मेदार होगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार