Bahraich Encounter: सशस्त्र मुठभेड़ के बाद पुलिस ने लुटेरे को किया गिरफ्तार, साथी फरार
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि पुलिस को बीती रात सूचना मिली थी कि हाल ही में बाइक और नगदी लूटने वाले बदमाश एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर नेपाल की ओर जा रहे हैं।
सूचना के बाद, थाना प्रभारी ने तत्काल एक टीम के साथ हाड़ा बसेरी नहर पुलिया पर चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान, पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को आते देखा। जब पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसके परिणामस्वरूप एक बदमाश के बांये पैर में गोली लग गई। उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान श्रावस्ती जिले के निवासी दीपक कश्यप के रूप में हुई है। मौके से लूटी गई बाइक और एक तमंचा कारतूस भी बरामद किया गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है।
