Bareilly: अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट की जांच के बाद अब सेंटर पर उठे सवाल
बरेली, अमृत विचार। भुता के बरेली अल्ट्रासाउंड सेंटर में गर्भवती महिला राजेश्वरी की 3 सितंबर को हुई जांच विवादों में घिर गई है। सेंटर के संचालक डॉक्टर आफताब का दावा है कि यह सेंटर उन्होंने चार-पांच महीने पहले ही बंद कर दिया गया था, फिर भी कैसे महिला की जांच वहां हुई।
यह सवाल खड़ा कर रहा है। रिपोर्ट में जुड़वां बच्चे होने का उल्लेख था, जबकि जिला महिला चिकित्सालय में प्रसव के दौरान केवल एक बच्ची का जन्म हुआ। वहीं, रिपोर्ट पर जिस डॉक्टर का नाम दर्ज है, वह गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड के लिए मान्य नहीं हैं। इस पूरे मामले ने अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों का खेल उजागर कर दिया है।
