Barabanki suicide: मासूम बेटी को धक्का देकर ट्रेन के आगे कूदी मां, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। खाना बनाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद महिला ने मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी। हालांकि उसके पीछे पीछे आई मासूम बेटी को कूदने से पहले धक्का दे दिया। मासूम ने ही घर लौटकर घटना की जानकारी दी। पत्नी की मौत के बाद पति व तीन बच्चे रोते बिलखते रहे। पुलिस ने क्षत विक्षत शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पासिन पुरवा मजरे भेतमुआ गांव में शनिवार की सुबह खाना बनाने को लेकर अमर बहादुर रावत की उसकी पत्नी संजू 30 से कहासुनी हो गई। इसके बाद अमर बहादुर अपना खेत देखने चला गया। उसके जाते ही पत्नी संजू घर से निकलकर एक किमी दूर रेलवे स्टेशन हैदरगढ़ पहुंच गई। 

उसके पीछे पीछे सात साल की मासूम बेटी राखी भी चली गई। स्टेशन पर लखनऊ से सुल्तानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी को देखते ही संजू ने बेटी को धक्का देकर अलग कर दिया और खुद ट्रेन के आगे कूद गई। कुछ ही पलों में संजू के शरीर के टुकड़े इधर उधर बिखर गए। 

उधर यह नजारा देख बेटी राखी घर की ओर तेजी से भागी और घटना की सूचना दी। थोड़ी ही देर बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, वहीं पति अमर बहादुर भी पहुंच गया। हादसे के बाद अमर बहादुर व बच्चे रोते रहे। 

सूचना पर हैदरगढ़ कोतवाली व जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव के टुकड़ेे बटोर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि दो दिन पहले बेटी से बात हुई थी तो उसने सब कुछ ठीक-ठाक बताया था।

संबंधित समाचार