Bareilly: शर्मनाक...हिंदू दोस्तों को शादी की दावत में बुलाया तो कंट्टरपंथियों ने लगा दिया फतवा
भोजीपुरा, अमृत विचार। बहावी मत को मानने वाले एक व्यक्ति की बेटी की शादी में हिंदू समाज को दावत खिलाने से सुन्नी जमात के लोग नाराज हो गए। मौलानाओं ने व्हाट्सएप ग्रुप पर फतवा जारी कर सुन्नी जमात के लोगों दावत खाने रोक दिया।इससे पीड़ित ताहिर अली का करीब छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने भोजीपुरा प्रभारी निरीक्षक को जांच के आदेश दिये हैं।
जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर जाटान निवासी पीड़ित ताहिर अली की बेटी की शादी तीन दिसंबर को थी। ताहिर ने एक दिसंबर को गांव और मिलने वाले हिदूं समाज के लोगों के लिए एक दिसंबर को दावत खिलाई। दो दिसंबर को मुस्लिम समाज के लोगों की दावत के लिए खाना बनवाया। आरोप है कि क्षेत्र के कुछ कट्टरपंथियों ने व्हाट्सग्रुप पर भड़काऊ बातें लिखीं।
इसका पालन ताहिर ने नहीं किया तो कट्टपंथियों ने फतवा जारी कर मुस्लिम समुदाय को दावत मेंजाने से रोक दिया। इससे सैकड़ों लोगों के लिए बनवाया गया खाना धरा गया और उसे लगभग छह लाख रुपये का नुकसान हुआ। इस मामले में ताहिर ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा। एसएसपी ने इंस्पेक्टर भोजीपुरा को जांच के आदेश दिये हैं। जांच शुरु हो गई है।
