Operation Kalnemi: ढोंगी बाबाओं पर शिकंजा...पुलिस ने यूपी-एमपी और उत्तराखंड के बहरूपियों को किया गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

हरिद्वार। उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में धार्मिक आस्था की आड़ में लोगों को भ्रमित कर ठगी और उकसावे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने साधु-संतों का भेष धारण कर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना दिखाकर स्थानीय लोगों और यात्रियों को आकर्षित करने वाले सात बेहरुपी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को जांच के दौरान ज्वालापुर क्षेत्र में इन ढोंगी बाबाओं की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। मौके पर भीड़ जुटने और स्थिति के बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को बीएनएसएस के अंतर्गत हिरासत में लिया। 

पुलिस के अनुसार, आरोपी साधु का भेष धरकर लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे थे, जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना बनी हुई थी। समय रहते कार्रवाई कर पुलिस ने किसी भी अप्रिय स्थिति को टाल दिया। गिरफ्तार किए गए। 

आरोपियों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के निवासी शामिल हैं। हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत आगे भी ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, जो आस्था की आड़ में समाज को गुमराह करने का प्रयास करेंगे।

ये भी पढ़े : 
हरिद्धार में शीतलहर का प्रकोप: डीएम ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा 

संबंधित समाचार