असम पहुंचे PM मोदी : राज्य के प्रथम CM बोरदोलोई की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- देश के भविष्य का नया सूर्योदय पूर्वोत्तर से ही होगा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को गुवाहाटी हवाई अड्डे के नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और कहा कि देश के भविष्य का नया सूरज पूर्वोत्तर से निकलेगा जिसका नेतृत्व असम करेगा। पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को जानबूझकर विकास से दूर रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने (कांग्रेस) मजहबी तुष्टिकरण के लिए असम में घुसपैठियों को खुली छूट दी। 

लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन विकास के उत्सव का दिवस है। आधुनिक हवाई अड्डे की सुविधा, संपर्क के नये साधन किसी राज्य के लिए नये अवसरों के गौरव होते हैं। 

उन्होंने कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन पर घुसपैठियों के पक्ष में बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग जब मतदाता सूची का विशेषगहन पुनरीक्षण कर रहा है तो कांग्रेस को तकलीफ हो रही है। प्रधानमंंत्री ने असम के लोगों को कांग्रेस से सावधान करते हुए कहा कि जिस असम की अस्मिता के लिए राज्य के पहले मुख्यमंत्री बारदोलोई ने लड़ाई लड़ी हमें उसकी रक्षा करनी है। 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को असम के प्रथम मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई के नाम पर बने हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के बाहर स्थापित की गई उनकी 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। बोरदोलोई की प्रतिमा प्रसिद्ध कलाकार राम सुतार ने बनाई थी, जिनका बुधवार को 100 साल की उम्र में निधन हो गया।

सुतार ने ही मुगलों को हराने वाले प्रसिद्ध अहोम जनरल लचित बोड़फूकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा बनाई थी, जिसका मार्च 2024 में मोदी ने ही अनावरण किया था। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने कांग्रेस नेता रहे गोपीनाथ बारदोलोई को भारत रत्न से सम्मानित किया था।

प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की असम यात्रा पर गुवाहाटी पहुंचे। वह असम में करीब 15,600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, उनके कैबिनेट सहयोगियों, गुवाहाटी के महापौर मृगेन शरणिया और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

पीएम ने गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एलजीबीआईए) के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। एकीकृत टर्मिनल दो भवन को प्रति वर्ष 1.31 करोड़ यात्रियों की आवाजाही के हिसाब से तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री ने 4,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए टर्मिनल का निरीक्षण भी किया। इस हवाई अड्डे का नाम असम के पहले मुख्यमंत्री के नाम पर रखा गया है, जिनकी 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी मोदी ने हवाई अड्डे के बाहर किया।

अधिकारियों ने बताया कि परियोजना की कुल लागत 5,000 करोड़ रुपये है, जिसमें रखरखाव, मरम्मत सुविधाओं के लिए विशेष रूप से 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस हवाई अड्डे का उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत के लिए एक प्रमुख विमानन केंद्र और दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार बनना है। अधिकारियों ने बताया कि नए टर्मिनल का क्षेत्रफल 1,40,000 वर्ग मीटर है और इसका डिज़ाइन असम की समृद्ध जैव विविधता और सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित है।  

संबंधित समाचार