Actor of the Year 'Female'... जाह्नवी कपूर को मिला अवॉर्ड, सोशल मीडिया पर जताई खुशी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक प्रतिष्ठित समारोह में उनकी फिल्म 'होमबाउंड' के लिए एक्टर ऑफ द ईयर (फीमेल) के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। भारत की ओर से ऑस्कर 2026 के लिये आधिकारिक एंट्री रही 'होमबाउंड' ने इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में टॉप 15 फिल्मों में अपनी जगह बना ली है। 

इस फिल्म में विशाल जेठला, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर ने अहम भूमिका निभायी है फिल्म समीक्षकों से भरपूर सराहना बटोरने के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल कर चुकी इस फिल्म के लिए जान्हवी कपूर को मिला यह सम्मान उनके अभिनय करियर में न सिर्फ एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है, बल्कि ग्लोबल सिनेमा में जाह्नवी की मजबूत की मौजूदगी को और पुख्ता करती है। 

जाह्नवी कपूर ने अवॉर्ड जीतने के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, "इस बेहद खास फिल्म के सफर में मैंने बहुत कुछ सीखा, लेकिन जो सबसे ख़ास बात मुझे लगी वो है कि किसी को भी जज करने से पहले हम अपने पूर्वाग्रहों के बोझ से निकलें और वे जैसे हैं, उन्हें उसी तरह देखें। 

हालांकि मैं दूसरों से भी यही उम्मीद करती हूँ कि मेरे बारे में कोई भी पूर्वाग्रह रखने या राय बनाने से पहले वे स्थिति का सही आकलन करें। मैं समझती हूँ यही एक ऐसा उपहार है, जो हम बतौर इंसान एक-दूसरे को दे सकते हैं।"

जाह्नवी कपूर ने इस ख़ास फिल्म के लिए अपनी पोस्ट में निर्देशक नीरज घेवान के प्रति भी आभार जताते हुए उन्हें प्यार से "सबसे बेहतरीन निर्देशक और ह्यूमन टेडी" कहा है। अपनी पोस्ट के ज़रिए जान्हवी ने यह भी बताया है कि 'होमबाउंड' को भारत में मिला ये पहला अवॉर्ड है। 

हालांकि इन दिनों नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही फिल्म 'होमबाउंड' के लिए जान्हवी को मिला यह सम्मान न सिर्फ उनके अभिनय करियर सफर को और मजबूत करता है, बल्कि भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा, दोनों में अपनी एक भरोसेमंद और अर्थपूर्ण पहचान बनाने में कारगर भूमिका भी निभा रहा है। 

The Bad Boys of Bollywood आर्यन खान को मिला सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार  

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान के पुत्र आर्यन खान को दिल्ली में आयोजित एक प्रतिष्ठित समारोह में उनके शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के लिए साल के सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार मिला है। 

आर्यन खान का पहला शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' काफी सफल रहा और लोगों ने इसे पसंद किया। आर्यन खान ने अवॉर्ड मिलने पर कहा कि वह सबसे पहले अपनी वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की कास्ट, क्रू और नेटफ्लिक्स का धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने एक नए निर्देशक पर भरोसा किया और पूरी मेहनत और लगन के साथ उनके साथ काम किया। आर्यन खान की मां और फिल्मकार गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर आर्यन खान को अवॉर्ड मिलने की क्लिप शेयर की है। 

इस वीडियो में आर्यन अवॉर्ड को अपनी मां को समर्पित करते हुए कह रहे हैं कि 'ये अवॉर्ड मेरी मां के लिए है। क्योंकि मेरी मां मुझे हमेशा कहती हैं जल्दी सोना, लोगों का मजाक नहीं उड़ाना और गाली-गलोच बिल्कुल नहीं।' 

इस वीडियो को शेयर करते हुए गौरी ने आर्यन को अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताते हुए कहा, 'मुझे सबसे ज्यादा खुशी और गर्व महसूस कराने के लिए आर्यन तुम्हारा धन्यवाद। अब तुम्हारे सभी अवॉर्ड्स को रखने के लिए एक नई कैबिनेट (अलमारी) डिजाइन करने की बारी है।

ये भी पढ़े : 
BoxOffice Hit: 'एक और दिन, एक और रिकॉर्ड ध्वस्त' 500 करोड़ का आंकड़ा पार...निर्माताओं ने शेयर किया पोस्ट

संबंधित समाचार